पोहरी-पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर शिवपुरी द्वारा स्थाई वारंटी की धर पकड मैं चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी पोहरी उनि संजीव पंवार द्वारा स्थाई वारंटी कल्लू उर्फ रामप्रकाश रजक जो माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पोहरी के न्यायालय के प्रकरण क्र• 629/10 मे विगत 8 वर्षो से फरार चल रहा था को मुखविर की सूचना पर से बस स्टैंड पोहरी से गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी पोहरी उनि संजीव पंवार आर महेश आर मुकेश आर जितेंद्र सोनी की अहम भूमिका रही ।