प्रमोद भार्गव को मिला मुंशी प्रेमचंद्र सम्मान

शिवपुरी। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर ग्वालियर में कला विथिका में आयोजित मुंशी प्रेमचंद सम्मान समारोह में शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार एवं कथाकार प्रमोद भार्गव को ग्वालियर साहित्य संस्थान की ओर से मुंशी प्रेमचंद सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंशी प्रेमचंद सृजनपीठ के पूर्व निदेशक जगदीश तोमर और विशिष्ट अतिथि कथाकार महेश कटारे उपस्थित थे। जिन्होंने वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव को यह सम्मान दिया। इस अवसर पर डॉ. भगवान स्वरूप चैतन्य, डॉ. अवधेश चंसोलिया, रामगोपाल तिवारी विशेष तौर से मौजूद रहे। कार्यक्र में डॉ. चैतन्य की काव्यकृति गीत-राग का लोकार्पण भी हुआ। श्री भार्गव को मुश्ंाी प्रेमचंद सम्मान मिलने पर तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, महेन्द्र गोयल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा, ललितमोहन  गोयल, अनुपम शुक्ला, वीरेन्द्र वशिष्ठ, विपिन शुक्ला, संजय बेचैन, दशरथ परिहार, सेमुअल दास, अशोक अग्रवाल, उमेश भारद्वाज, संजीव बांझल, अजय खेमरिया, रंजीत गुप्ता, रामसेवक गुप्ता, रविन्द्र शिवहरे, संतोष शिवहरे, रोहित मिश्रा, वीरेन्द्र चौधरी, विजय शर्मा बिंदास, नरेन्द्र शर्मा, ललितमोहन गोयल, केदार सिंह गोलिया, राजकुमार शर्मा, केबी शर्मा लालू, नेपाल सिंह बघेल, देवू समाधिया, मनोज भार्गव, इस्लाम शाह, अजयराज सक्सैना, लोकेन्द्र सेंगर, संजय पंडित, ललित मुदगल, अतुल गौड़, प्रांजल भार्गव, राजू यादव, सतेन्द्र उपाध्याय, नरेन्द्र कुशवाह, नरेश कुशवाह, मानसिंह परिहार सहित जिले के पत्रकारों और प्रबुद्ध नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियोंं ने उन्हें बधाईयां प्रेषित की हैं


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.