अनूपपुर-बड़ी खबर मध्य प्रदेश के अनूपपुर से आ रही है अनूपपुर में प्रशासन की चूक के चलते बड़ा हादसा होते होते टल गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अनूपपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे थे तभी मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जिस विद्यालय के हैलीपैड पर उतारना था सिंगल सही समय पर नही मिलने के कारण पास बने हैलीपैड पर उतारा गया जिसे ही पास उतरते हेलीकॉप्टर को देख प्रशासन भाग और रस्सी खींचकर सुरक्षा घेरा बनाया गया,माने तो एक बड़ा हादसा आज हो सकता था यदि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सबसे बडी चूक मानी जा रही है।
बड़ी खबर-प्रशासन की चूक,गलत जगह उतारा मुख्यमंत्री का उड़नखटोला बड़ा हादसा टाला,जिम्मेदारों पर होगी कारवाई
0
Wednesday, August 01, 2018
Tags