शिवपुरी,-संभागायुक्त बी.एम.शर्मा ने शिवपुरी जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण के दौरान बीआरसी कोलारस को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाला मध्यान्ह भोजन शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू अनुसार पोष्टिक भोजन पूरी गुणवत्ता के साथ प्रदाय हो और इसमें सुधार लाए। प्रतिदिन दिए जाने वाले भोजन का सेम्पल भी आवश्यक रूप से रखे।
संभागायुक्त बी.एम.शर्मा ने आज प्राथमिक शाला बूढ़ाडोंगर, प्राथमिक शाला कुल्हाड़ी, प्राथमिक शाला देहरदा सड़क एवं प्राथमिक शाला सुमेला आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस प्रदीप तोमर, डिप्टी कलेक्टर संजीव जैन, जिला परियोजना समन्वयक शिरोमणि दुबे सहित अधिकारीगण साथ थे।
संभागायुक्त श्री शर्मा ने विद्यालयों के निरीक्षण करते हुए बच्चों से पाठ्यपुस्तकों का वाचन कराया। बच्चों का शैक्षणिक स्तर काफी कमजोर होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसमें सुधार लाने के शिक्षकों को निर्देश दिए और बीआरसी को निर्देश दिए कि वे भी समय-समय पर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच करें कर सुधार की कार्यवाही करें। उन्होंने बच्चों से मेन्यू अनुसार मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली और आज बच्चों को प्रदाय किए गए मध्यान्ह भोजन का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बीआरसी को निर्देश दिए कि मेन्यू अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन प्राप्त हो और स्कूल जाने योग्य सभी बच्चे गणवेश में आए। उन्हांने शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को भी निर्देश दिए कि ऐसे बच्चे जो स्कूल जाने योग्य है, उन बच्चों के अभिभावकों से आग्रह कर बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाए।
श्री शर्मा ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुल्हाड़ी एवं सुमेला के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक श्री संदीप कुलश्रेष्ठ की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं प्राथमिक शाला सुमेला की सहायक अध्यापक संगीता शर्मा एवं सहायक अध्यापक शोभा दोहरे और बीआरसी के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।