शिवपुरी | इंदार थाना क्षेत्र के मंगरौरा गांव में 85 साल का बुजुर्ग रपटा पार करते समय तेज बहाव में बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोकसिंह (85) पुत्र सिरनाम सिंह यादव निवासी मंगराैरा गुरुवार की शाम खतौरा खतौरा से 3 किमी दूर अपने गांव जा रहा था। देर शाम करीब 7:30 बजे रपटे पर बहाव तेज था और जैसे ही कोकसिंह ने रपटा पार करने की कोशिश की। बहाव तेज होने की वजह से कोकसिंह बह गया। परिजनों ने शुक्रवार की सुबह तलाश की तो कुछ दूरी पर शव मिला।