भोपाल -शिवराज सरकार की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव ने कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की कल छतरपुर के राजनगर मे हुई चुनावी सभा पर तंज कसते हुये जमकर चुटकी ली
कमलनाथ के धमकी भरे लहजे कर्मचारियों को दिए चक्की वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी चक्की धीमी भी चलेगी और जो आंटा पिसेगा वो बाहर नही आएगा वहीं सन जाएगा,वहीं नेशनल हेराल्ड के सर्वे को कमलनाथ के द्वारा मनोरंजन बताए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि एक ओर सर्वे की मजाक बताते हैं वहीं सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात भी करते हैं, उन्होंने कहा की कोंग्रेस के नेता जब किसानों फसल पर ओला या पाला पड़ता है तो कभी खेत पर तो दिखते ही नही,उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ की पहली बुन्देलखण्ड मे हुई पूरी तरह से फ्लाप साबित हुई ,इस सभा महज 5 से 6 हजार लोग ही काग्रेसी जुटा पाये जो लाखो लोगो की भीड जुटने का दाबा कर रहे है ,उन्होने कहां कि हमारे सी एम की जन आशीर्वाद यात्रा मे हजारो लोग सी एम को सुनने और उन्हे आशीर्वाद देने के लिये खडे रहते है और उन्हे आशीर्वाद देने आ रहे है कोंग्रेस सी एम की सभा जुड़ रही भीड़ को देखकर कॉंग्रेसी बौखला हड़बड़ा गए हैं, कमलनाथ काग्रेस की सरकार बनने का दाबा कर रहे है और सी एम बनने का सपना देख रहे है और उनकी ही सभा मे लोग उन्हे ही सुनने नही पहुंच रहे ,जबकि जिले की छह विधानसभा है और सभी दाबेदार भीड लेकर दावा कर रहे है ,