पुत्र ने की पिता की कुल्हाड़ी से हत्या

छतरपुर-बड़ी खबर छतरपुर से आ रही है घर पर आपसी झगड़े के चलते पुत्र में अपने पिता को उतारा मौत  घाट।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुई  खुर्द में घर मे ससुर द्वारा बहु के साथ मारपीट की घटना को देखकर पुत्र ने कुल्हाड़ी से ही अपने पिता की हत्या कर फरार हो गया हैं घटना सरबई थाना क्षेत्र की बताई जा रही है पुलिस में मामला दर्ज कर ली है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.