प्रधानमंत्री फसल बीमा के पैसे नही मिलने के चलते किसानों का हंगामा सहकारी शाखा की बंद

शैलेन्द्र जैन (रतलाम)- एक ओर किसान मध्य प्रदेश में कर्ज के चलते आत्महत्या करने को मजबुर है और शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि को किसानों को नही दिला पा रहे है। खबर रतलाम के नोगँवागांव में 4 गांव के किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया , किसानों ने सहकारी शांखा की शटर बन्द कर  कर्मचारियों को भी अंदर बंद कर प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए , नांमली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा , सहकारी शांखा का शटर खुलवाया , और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी बात अधिकारियो  तक भेजी जाएगी।

दरसल नांमली तहसील के नोगँवा सहकारी संस्था के 6 गांव के किसानों में से सिर्फ 2 गांव के किसानों की 2017 की फसल बीमा योजना की राशि आयी , अन्य 4 गांव के किसानों का आरोप था कि हमारा भी खराब फसलों का सर्वे हुआ था हमारी भी बीमा राशि काटी गई थी  लेकिन अब हमें बीमा योजना की राशि से वंचित रखा जा रहा है ,

सहकारी संस्था के सहप्रबंधक का कहना है कि हमारे पास जिन किसानों के लिए राशि आयी थी वह खातों में डाल दी गई है ।, लेकिन जो किसान यहां मांग कर रहे है उनकी राशि हमे नही मिली है हमने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया ,आक्रोशित ग्रामीणों ने संस्था का शटर बंद कर हमें भी अंदर बंद कर दिया था ,

इधर पुलिस ने कहा कि ग्रामीण अपनी मांग लेकर एकत्रित हुए थे हम कानून व्यवस्था के लिये आये है , ग्रामीणों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने के लिए समझिश दी गयी है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.