डबरा - डबरा सहित आस पास के हजारों क्षेत्रीय किसानो ने मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर क्षेत्र में हुई अभी तक कि अल्प बारिश के कारण नहरों से पानी छोडने को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले, क्ष्रेत्र की समस्या से अवगत करते हुए बताया कि अल्प बारिश के चलते फसलों को पानी की आवश्यकता है इस लिया नहरों में पानी छोड़ने की बात बोली।
किसानों की समस्या सुने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसानो को बताया कि जल्द अधिकारियो से बात करके नहरों में पानी किसानों को दिया जाएगा।
मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले किसान
0
Saturday, August 04, 2018
Tags