योगेन्द्र जैन पोहरी - जिले में जहाँ लगातार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्यवाही जारी है आज पोहरी थाना क्षेत्र में भी पुलिस द्वारा कार्यबाही को आजम दिया गया है
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देश पर चल रहे नशे के खिलाफ अभियान मैं पोहरी थाना प्रभारी ने की बड़ी कार्यवाही।
आज शाम 5 बजे मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार बाहन क्रमांक PB 10 AD 7990 स्टीम सफेद कलर की कार जिसमे मादक पदार्थ अवैध रूप से डोडा चूरा गाड़ी के अंदर लेकर शिवपुरी से श्योपुर की ओर निकलने बाला है। उक्त मुखबिर की सूचना पर से मुझ टीआई सुरेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा तत्काल फ़ोर्स को एकत्रित किया शासकीय बाहन से मड़ीखेड़ा तिराहा पर चेकिंग शुरू कर दी चेकिंग में मेरे अलावा एस आई संजीव पवार सहायक उपनिरीक्षक विनोद गुर्जर हेड कॉन्स्टेबल रामस्वरूप रावत आरक्षक मुकेश परमार,महेश अतरसिंह,रविन्द्र शर्मा थे। कुछ ही समय बाद उक्त नम्वर की गाड़ी रोड पर आती दिखाई दी मफ़ोर्स के द्वारा उक्त बाहन को रोकने की कोसिस की लेकिन बाहन चालक मेवा सिंह पुत्र जाती सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी हरियाणा पंजाब गाड़ी वापस कर भागा पीछा कर गाड़ी को पकड़ा तलाशी में45 किलो डोडाचूरा पांच कटटो में रखा मिला कीमत 1 लाख रुपए लगभग है।
आरोपी की विरुद्ध 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पोहरी में नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,पोहरी थाना प्रभारी की कार्यवाही
0
Tuesday, August 14, 2018
Tags