योगेन्द्र जैन पोहरी- आज देश मे आजादी का जश्न मनाया जा रहा है और शिवपुरी जिले से अभी अभी एक बुरी खबर मिल रही है।
सुल्तानगढ़ पोल पर पिकनिक मनाने गए पर्यटको में से झरने में अचानक पानी बढ़ने के कारण 12 लोग 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए है जबकि कुछ लोग अभी भी झरने के बीच मे फसे हुए है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी और ग्वालियर के सीमा क्षेत्र स्थित सुल्तानगढ़ पोल पर बारिश के दिनों में पिकनिक मनाने लोग जाते है आज अवकाश के दिन होने के कारण पर्यटको की संख्या बहुत ज्यादा थी अभी पुलिस टीम एव ग्वालियर से भी टीम घटना स्थल पर रवाना हो चुकी है सूत्र की माने तो डैम से अपनी छोड़े के कारण यहां हादसा हुआ है
बड़ी खबर-झरने में पानी बढ़ने के चलते एक दर्जन लोग बहे,दर्जनों फसे सूत्र से मिली जानकारी डैम से पानी छोड़े के कारण हुआ हादसा
0
Wednesday, August 15, 2018