पत्नी मीरा कपूर की बॉलीवुड एंट्री को लेकर पति शाहिद ने दिया ये रिएक्शन

मुम्बई : हाल ही में शाहिद कपू्र की पत्नी मीरा कपूर एक एंटी एजिंग ऐड में नजर आयीं थीं. मीरा राजपूत के पहले ऐड को लेकर शाहिद ने मीरा की काफी तारीफ भी की थी. शाहिद ने सपोर्टिव हस्बेंड होने का फर्ज निभाया तो वहीं सोशल मीडिया ने मीरा कपूर के इस ऐड को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया.

इस बीच, इस तरह की चर्चाएं भी होने लगी हैं कि मीरा ऐड वर्ल्ड में डेब्यू करने के बाद शायद फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं.ऐसे में जब एबीपी न्यूज़ में शाहिद कपूर से पूछा कि क्या ऐड में काम करने के बाद जल्द मीरा फिल्मों भी नजर आ सकती हैं, तो शाहिद ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया.

शाहिद ने कहा, 'जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, तो आप उनसे पूछिएगा. आजकल की औरतें अपने दिमाग से चलती हैं. वो वही करती हैं जो उन्हें सही लगता है. अगर आपको लगता है कि इस बात पर मेरा कोई कंट्रोल है, तो आप बहुत गलत सोचते हैं." 'बत्ती गुल मीटर चालू' उत्तराखंड के टिहरी‌ में बिजली समस्या पर आधारित फिल्म है, जो 21 सितंबर को रिलीज होगी.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहिद कपूर के अलावा श्रद्धा कपूर, द्विवेंदू शर्मा, फिल्म के निर्देशक श्रीनारायण सिंह और निर्माता भूषण कुमार मौजू्द थे. फिल्म में यामी गौतम भी अहम रोल में नजर आयेंगी, लेकिन वो फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद नहीं थी. इस पर पूछे गये सवाल पर शाहिद ने कहा कि वो विदेश से ट्रेलर लॉन्च के लिए विशेष तौर पर आयीं थीं, मगर तबीयत खराब होने के‌ चलते वो यहां मौजूद नहीं हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.