योगेन्द्र जैन पोहरी-बड़ी खबर पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जाखनोद के ग्राम बराई पुरा में गांव के दंबगो द्वारा झोपड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बराई पुरा में आज सुबह गांव के दवगो द्वारा सेठा बंजारा की झोपड़ी में आग लगा दी,झोपड़ी में रखा खाने पीने का सामान व कपड़े जलकर राख हो गया।
फरियादी द्वारा पोहरी थाने में दंबगो के खिलाफ लिखते में शिकायत दर्ज कराई है अब देखना होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है
बड़ी खबर-गरीब की झोपड़ी में दवंगो ने लगाई आग पोहरी थाना के बराईपुरा का मामला
0
Sunday, August 12, 2018