विधायक भारती व पोहरी एस.डी.एम. ने ग्राम फुलीपुरा मे किया शहीद कैलाश यादव की पत्नी का सम्मान


बैराड।  बैराड तहसील के ग्राम फुलीपुरा मे एस.ए.एफ. बटालियन मे पदस्थ कैलाश यादव अपनी डयूटी के दौरान शहीद हो गये म.प्र. शासन के मुखिया श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सभी शहीदो को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित करने की योजना बनाई इसी क्रम मे क्षेत्रीय विधायक श्री प्रहलाद भारती एवं पोहरी एस.डी.एम. मुकेश सिंह द्वारा गाॅव पहुचकर शा.मा.विधालय भवन पर एक सादा समारोह का आयोजन किया जिसमे सर्वप्रथम अमर शहीद को श्रदाजंली अर्पित की तथा राष्ट्रगान गाया गया तत्तपश्चात कैलाश यादव की पत्नी श्रीमति सिया बाई को विधायक प्रहलाद भारती द्वारा उन्हे सम्मान पत्र, शाॅल एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया दय अवसर पर एस.डी.एम. पोहरी द्वारा अपने संक्षिप्त विचारो मे शहीदो के बारे मे बताया गया तथा गोपाल यादव विधायक प्रतिनिधि द्वारा कैलाश यादव ें संस्मरण सुनाने तत्तपश्चात प्रहलाद भारती द्वारा उनके सारे परिजनो को नमन करते हुये महान आप बडे भाग्यशाली है आपके बेटे कैलाश यादव द्वारा अपने आत्म साहस का परिचय देते हुये डयूटी के दौरान शहीद हो गये उसके बाद भी आपके परिवार मे चार लोग पुलिस,सी.आर.पी.एफ. तथा बी.एस.एफ. मे है मै कैलाश यादव के परिजनो को धन्यवाद देता हॅॅू। कि वे कैलाश यादव की बहादुरी से प्रेरणा लेकर फौज मे व पुलिय मे भर्ती हुये कार्यक्रम के अन्त मे प्रदर्शन ग्राम बासियो की ओर से श्रीनिवास शर्मा शिक्षक द्वारा आभार प्रकट किया संचालन अमन तिवारी द्वारा किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के सैकडो युवा व ग्रामीण और समाजसेवी उपस्थित हुये

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.