शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के द्वारा शिवपुरी शहर के सभी मुख्य चैराहों एवं बैंक, सराफा बाजार शहर के विभिन्न नाकों सहति कुल 30 लोकेशन पर 171 सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगाने का कार्य पूरा होने के पश्चात आज पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी मुख्य पत्रकारों की प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सी.सी.टी.व्ही. सर्विलेंस केमरों का उद्घाटन किया गया एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरोंं की उपयोगिता के बारे में बताया। यदि कोई अपराधी अपराध करके फरार होता है तो उसके आसानी से शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरोंं की मदद से पकड़ा जा सके। पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों का पुलिस अधीक्षक द्वारा सी.सी.टी.व्ही. सर्विलेंस रूम से लाईव डेमो स्टेशन देकर उनके सवालों का जबाव दिया ताकि शहर की जनता को समाचार पत्रों एवं टी.व्ही. के माध्यम से शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. केमरों के बारे में जान सके एवं अपराधियों को भी यह पता चले कि कहीं हमने कोई अपराध घटित किया तो पकड़े जाने में पुलिस द्वारा कोई देरी नहीं की जावेगी त्वरित कार्यवाही की जावेगी। उक्त कैमरो इतनी क्षमता वाले हैं कि पुलिस चोर की दाढ़ी से निकला भी निकाल सकती है। इस अवसर पर एस.डी.ओ.पी. शिवपुरी सुरेशचंद दोहरे, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, कण्ट्रोल रूम प्रभारी उनि जितेन्द्र शाक्य एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।
ऐसे काम करेंगे कैमरे, गाड़ी की नंबर प्लेट भी पढ़ सकेंगे कैमरे
पुलिस द्वारा पोहरी बायपास पर पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर 30 स्थानों पर लगे 171 कैमरों की मदद से पूरे शहर पर नजर जाएगी। पुलिस ने तीन तरह के कैमरे लगाए हैं जिनमें दो कैमरे अत्याधुनिक हैं। पहला कैमरा एनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन) है। यह कैमरा खास तौर पर वाहनों की नंबर प्लेट पढऩे के लिए है। यदि शहर से कोई भी वाहन चोरी होता है तो सिस्टम में उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर दिया जाएगा। जैसे ही चोरी का वाहन कैमरे की नजर में आएगा, अलार्म बज उठेगा और पुलिस तुरंत हरकत में आकर चोर को वाहन सहित आसानी से दबोच सकेगी। इसी तरह दूसरा पीटीजेड (पेन टिल्ट एंड जूम) कैमरा है। इस कैमरे को कंट्रोल रूम में बैठकर 360 डिग्री पर घुमाया जा सकता है। तीसरे प्रकार का कैमरा आईआर फिक्सड है जो एक ही जगह पर लगने के बाद उसी दिशा की रिकार्डिंग भेजता रहेगा।
इन स्थानों पर लगे कैमरे
शहर के माधव चौक, गांधी चौक, गुरुद्वारा चौक, न्यू ब्लॉक चौराहा, ग्वालियर नाका चौराहा, पोहरी बायपास चौराहा, झांसी तिराहा, हॉस्पिटल चौराहा, नीलगर चौराहा, आईटीआई तिराहा, सुभाष चौक, राधारमण मंदिर बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी, जिला अस्पताल के सामने, गैलेक्सी कोचिंग के सामने, सब्जी मंडी के सामने, सर्राफा बाजार, फिजीकल चौराहा, दो बत्ती चौराहा, राजेश्वरी मंदिर के सामने, काली माता मंदिर तिराहा, फतेहपुर चौराहा, खिन्नी नाका चौराहा, छत्री, रेलवे स्टेशन चौकी, बस स्टैंड, कस्टम गेट चौराहा, भदैया कुंड और एमएम हॉस्पिटल के सामने कैमरे लगाएं गए हैं।