शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे स्थाई वारण्टी धारपकड़ के विशेष अभियान के तहत 01 स्थाई वारण्टी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
थाना मायापुर के द्वारा 01 स्थाई वारण्टियों को दबोचा
थाना मायापुर के द्वारा मुखबिर सूचना पर 01 स्थाई वारण्टी को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। स्थाई वारण्टी नीलम पिता हक्कूराम परिहार निवासी पहाड़ाकलाॅ थाना मायापुरजो कि पिछले 03 साल से 25 आम्र्स एक्ट के तहत फरार चल रहा था पुलिस टीम द्वारा दबोचकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।