बड़ी खबर-बैठक में राजमाता की तस्वीर न होने से भड़की यशोधरा राजे,बैठक छोड़ी

भोपाल-बड़ी खबर भोपाल से आ रही है।जहाँ पर आज भाजपा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था।भाजपा की दिग्गज मंत्री एव शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया भी इस बैठक में शामिल होने पुहंची थी।
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मंच पर भाजपा संस्थापक सदस्य प. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपयेी एवं कुशमाऊ ठाकरे की तस्वीरें लगी हुईं थी, लेकिन इन तस्वीरों में भाजपा की संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की तस्वीर मंच पर  नहीं देखी ।फिर क्या यशोधरा राजे सिंधिया ने भड़ गई,और बैठक के दौरान वो उठाकर चली गई। उनका गुस्सा होना भी लाजमी है क्योंकि आज भाजपा जिस मुकाम पर है उसका श्रेय राजमाता को ही जाता है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी भाजपा को खड़ा करने में लगा दी। जो वीडियो सामने आया है उसमें यशोधरा राजे यही कहती दिख रही हैं कि मैं इसलिए नहीं कह रही हूं कि मैं उनकी पुत्री हूं, बल्कि इसलिए कह रही हैं क्योंकि उन्होंने दिन रात पार्टी के लिए एक कर दिया। भाजपा को खड़ा करने में उनका महत्व पूर्व योगदान रहा है।इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया बैठक को बीच में छोड़कर चली गई। उन्हें अन्य नेताओं ने रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.