ग्वालियर। साडा अध्यक्ष राकेश जादौन और जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, लेकिन फिर भी वह अपने पदों पर काबिज है। खबर है कि दोनों ही प्राधिकरण अध्यक्ष पुरानी फाइलों को निपटाने में व्यस्त है।
यहां बता दें कि साडा और जीडीए अध्यक्षों का कार्यकाल 24 अगस्त 2018 को समाप्त हो चुका है। गौरतलब है कि 24 अगस्त 2015 को राज्य शासन ने दोनों को पदों पर मनोनीत किया था। इनका कार्यकाल तीन साल का था। यह अवधि 24 अगस्त 2018 को पूरी हो चुकी है। इसके बाबजूद राकेश जादौन और अभय चौधरी अपने-अपने पदों पर अनाधिकृत रूप से काबिज है। निवर्तमान अध्यक्षों को न तो अब तक एक्सटेंशन की बात सामने आई है और न ही उनकी जगह किसी ओर को काबिज किया गया है। प्रावधान है कि यदि कार्यकाल पूरा होने तक नया मनोनयन नहीं होता तो साडा का प्रभार संभागायुक्त और जीडीए का प्रभार सीनियर प्रशासनिक अधिकारी को सौंप दिया जाना चाहिये।अब तो ये वही बात हुई न कि जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
जिसकी लाठी उसकी भैंस,शायद यही है भाजपा में
0
Wednesday, September 12, 2018