दिल्ली-देश मे अभी एसटी एससी एक्ट के विरोध कम होने का नाम ही नही ले रहा हैउत्तर प्रदेश में जाने-माने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मंगलवार (11 सितंबर) दोपहर वह आगरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे। पुलिस ने उन्हें तब पकड़ा, जब वह कमला नगर स्थित रेस्त्रां में कॉन्फ्रेंस शुरू करने ही वाले थे। पुलिसकर्मी इसके बाद उन्हें एक होटल ले गए, जहां उनसे पूछताछ की गई। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया। कथावाचक को पकड़ने के बाद उनके कुछ समर्थक भी आपे से बाहर हो गए थे। आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।
कथावाचक पर आरोप था कि उन्होंने आगरा में अपनी एंट्री बैन होने के बाद भी सभा की। हालांकि, देर शाम निजी मुचलके पर उन्हें पुलिस लाइंस से छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि कथावाचक एससी-एसटी एक्ट में हुए संशोधनों के खिलाफ सवर्णों के आंदोलन की अगुवाई भी कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में वह इस मसले पर विरोध करते नजर आए थे।
बड़ी खबर-प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
0
Tuesday, September 11, 2018