लम्बे समय से फरार चल रहे आम्स एक्ट के स्थाई वारण्टी को दबोचा

पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे स्थाई वारण्टी धरपकड़ अभियान के तहत 1 स्थाई वारण्टियों को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

थाना मायापुर के प्रभारी उनि. अशोक बाबू शर्मा के द्वारा जरिए मुखबिर सूचना पर स्थाई वारण्टी श्रीराम पिता चार्ली यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम खसड़ीचरा,थाना मायापुर जो कि पिछले 05 साल से 25 बी आम्स एक्ट के तहत फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम सउनि अजय पटेल , प्रआर. महेश शर्मा, प्रआर. महेश मिश्रा, प्रआर. बृजेश अवस्थी,आर. प्रदीप कौरव, आर. सहदेव, आर.शिवराज  द्वारा ग्राम खड़ीचरा से दबोचकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.