शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश बीएल कांताराव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की युक्तियुक्तकरण पर चर्चा करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्वों को निर्देश दिये कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव तत्काल तैयार कर जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। एनआईसी शिवपुरी के वीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को त्वरित जाँच कर निराकरण की कार्यवाही करें। श्री कांताराव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दूसरे सत्र में स्वीप प्लान पर चर्चा करते हुए जिले में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता के कार्य को प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं विधानसभा स्तरों पर स्वीप समितियों का गठन करें। इन समितियों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये जायें। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग करने के साथ-साथ ईव्हीएम एवं वीवीपेट के प्रति जागरूक किया जाये। वीडियो कांफ्रेसिंग में सिविजिल सुविधा, समाधान इलेक्शन मॉनिटरिंग आदि का भी प्रशिक्षण में जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु की जा रही तैयारियों के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.बी. सिन्डोसकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार जैन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ओ.पी. पाण्डेय सहित जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे।
मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव तत्काल तैयार कर आयोग को भेंजे
0
Wednesday, September 12, 2018
Tags