सचिन मोदी खनियांधाना - केंद्र सरकार द्वारा एससी- एसटी एक्ट संशोधन के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के अंतर्गत खनियाधाना में भी बंद पूर्णता सफल रहा । बंद के दौरान जहां सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे वहीं पर होटल , पेट्रोल पंप , गुमटियां भी बंद रही जिसके चलते लोग भी परेशान होते दिखे । इस दौरान खनियाधाना से चलने वाली करीब दो दर्जन बसें भी बस स्टैंड पर खड़ी रही । हालांकि बंद समर्थकों ने एक दिन पहले ही नगर में ऐलान करवा दिया था जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग नहीं पहुंचे और रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी दोपहर सुबह 11 बजे से करीब 2 घंटे तक लगातार बारिश होती रही जिसके चलते बंद पूर्णतः सफल रहा । दोपहर में भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार कैलाश मालवीय को तहसील कार्यालय जाकर सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए जो संशोधित एक्ट लाया गया है वह हम लोगों की भावनाओं पर कुठाराघात करने वाला है इसे तत्काल बदला जाए अन्यथा आगे भी इसके विरोध में कदम उठाए जाएंगे ।
खनियाधाना के निवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में इतना सफल बंद कभी नहीं देखा क्योंकि इस बंद के लिए कोई बड़ा संगठन सामने नहीं आया था मात्र कुछ बन्द समर्थकों ने संगठित होकर ने एक दिन पूर्व दुकान दुकान पर जाकर आव्हान किया तथा दुकानदार भी इस एक्ट के विरोध में होने के कारण स्वतः ही सभी ने अपने प्रतिष्ठान, दुकानें बंद रखें जिससे यह बंद पूर्णता सफल रहा । बन्द के चलते चाय की गुमटियां , पान की दुकान, सब्जी के ठेले तक बंद रहे जिसके चलते लोग गुटखा खाने के लिए भी दिनभर तरस गए ।
खनियांधाना रहा ऐतिहासिक बंद,दुकानों के साथ बसों के भी थमे थे पहिया
0
Thursday, September 06, 2018
Tags