शिवपुरी-ग्वालियर संभागायुक्त बी.एम.शर्मा ने मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर निर्माण कार्य में गति लाने के निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि भवन का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण हो सके। जिससे आगामी वर्ष में चिकित्सा महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू हो सके। संभागायुक्त ने आज ग्वालियर से आए पीआईयू एवं अन्य निर्माण एजेंसी तथा स्थानीय अधिकारियां और मेडीकल कॉलेज की डीन के साथ चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन कर विभिन्न संकायों के लिए बनाए जा रहे भवनों का भी अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, शिवपुरी चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ.श्रीमती ज्योति बिंदल, पीआईयू के चीफ इंजीनियर एवं अतिरिक्त परियोजना संचालक श्री राजीव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.गोविंद सिंह सहित शिवपुरी मेडीकल कॉलेज में नियुक्त किए गए चिकित्सकगण आदि साथ थे।
श्री शर्मा ने चिकित्सा महाविद्यालय भवन का अवलोकन करते हुए सिविल वर्ग का जो कार्य पूर्ण हो चुका है, उसमें विद्युतीकरण के कार्य में तेजी लाए।