शिवपुरी- मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा दुष्कर्म पीड़ित बालिका को 2 लाख रूपए की राशि प्रतिकर के रूप में प्रदाय करने के आदेश दिए गए है।
प्रतिकर हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.बी.कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने अव्यस्क पीड़िता के पिता द्वारा पीड़िता को प्रतिकर दिलाए जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर अनुशंसा कर पीड़िता को अपराध के फलस्वरूप हुई क्षति/हानि को देखते हुए 2 लाख रूपए की प्रतिकर राशि अदा किए जाने के आदेश दिए है।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. अपराध पीड़िता प्रतिकर योजना 2015 के अंतर्गत गठित समिति में सदस्य के रूप में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर और समिति के सचिव के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद कुमार है।