पोहरी- स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता का विशेष महत्त्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देता है, अतः हर व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनानी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उक्त वक्तव्य भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर कही ।
उन्होंने कहा कि भारत माँ के अभिनन्दन का प्रथम त्योहार तभी मनाया जायेगा जब राष्ट्र तमाम तरह की गन्दगी से मुक्त होगा। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। गाँधी जी के सपने को पूरा करने का वीणा जब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उठाया तो लोगों ने एक जनांदोलन बना लिया और सपने को साकार करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं । आज पूरे भारत में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवादिवस के रूप में मनाया जा रहा है । हमें स्वच्छता अभियान को राजनीतिक चश्में से नहीं देखना चाहिए बल्कि आज इसे एक आंदोलन बनाकर लोगों को जाग्रत करने का काम करना चाहिए । स्वस्थ भारत के साथ ही भारत के पुनर्निर्माण हेतु प्रत्येक तरीके की स्वच्छता ही कारगार विकल्प है। आप स्वच्छ रहेंगें तो ही स्वस्थ रहेंगे,आप स्वच्छ रहिये स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम हम और सरकार मिलकर करेंगे, यही देश के विकास का पहला कदम है ।
इस सेवा दिवस के अवसर पर डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकलपुर के ग्राम चांड में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें ग्वालियर के डॉक्टरों की टीम में डॉ. आर. के. एस. धाकड़ प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज, डॉ अजय शर्मा, के अलावा नर्सिंग स्टाफ अनवर उल हक, दीपेंद्र धाकड़, बीरेंद्र बघेल थे ,इनके द्वारा मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा भी वितरित की । इसके अलावा फल वितरण का काम भी किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाड़ा पर भी भाजपा नेत्री द्वारा मरीजों को फल वितरित किए गए जिसमें विशेष रूप से संगठन मंत्री श्री देवेन्द्र भार्गव उपस्थित रहे ।विगत वर्ष भी डॉ सलोनी सिंह ने ग्राम टोड़ा ( बैराड़ ) में आदिवासी बस्ती में मेडिकल कैम्प लगाया था इसके अलावा समय समय पर क्षेत्र में मेडिकल कैम्प लगाकर पिछड़े इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम कर रहीं हैं । इस सुअवसर पर मुरारीलाल धाकड़ सतनवाड़ा मंडल अध्यक्ष, दिनेश चौधरी पूर्व जनपद सदस्य,गजाधर धाकड़ मण्डल मंत्री,चंदन सिंह महामंत्री, प्रकाश गुर्जर मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा,बंटी धाकड़ सरपंच सकलपुर, अमरचंद गोपालपुर आदि लोग उपस्थित थे ।
स्वच्छ भारत से ही साकार होगा स्वस्थ भारत - डॉ. सलोनी सिंह
0
Monday, September 17, 2018
Tags