शिवपुरी में भारत बंद के दौरान चौक चौबंद रही पुलिस व्यस्वस्था चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात


शिवपुरी। एससी/एसटी एक्ट में संशोधन किये जाने के केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में सवर्ण समाज, करणी सेना व सपाक्स द्वारा क्रियान्वित भारत बंद के दौरान शहर शिवपुरी में अधिकतर व्यापारिक संस्थान, सभी स्कूल, पेट्रोल पम्प, रोजमर्रा की वस्तुओं की दूकानें आदि स्वतः ही बन्द रहे, आव्हानकर्ताओं ने शहर में लागू धारा 144 का पालन करते हुये कलेक्ट्रेड शिवपुरी में उपस्थित होकर कलेक्टर शिवपुरी शिल्पा गुप्ता को महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सौपा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर व एसडीओपी शिवपुरी सुरेशचन्द्र दोहरे, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव के निर्देशन में पुलिस व्यवस्था लगवाकर स्वयं भ्रमण कर शहर में बंद की स्थिति पर सतत निगाह रखी गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुभाग के एसडीओपी पोहरी दिनेश सिंह, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा, एसडीओपी करैरा रत्नेश सिंह तोमर, एसडीओपी पिछोर आर.पी. मिश्रा को अपने - अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था एवं किसी भी सूचना पर सतत निगाह रखकर लगातार भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में संवेदनशील स्थलों पर किसी भी स्थिति से निपटनें के लिये विशेष व्यवस्था की गयी थी।

इस दौरान जिले में सभी प्रकार की सूचना देने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक द्वारा कन्ट्रोलरूम प्रभारी उनि. जितेन्द्र शाक्य को दी गयी थी जिसका उन्होनें सतर्कता एवं मुश्तैदी से निर्वहन कर पल - पल की जानकारी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते रहे। बंद के दौरान चैक चैबंध पुलिस व्यवस्था के कारण शहर व संपूर्ण जिले में कोई भी अप्रिय घटना घटित नही हुई। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी पर लगे बल को मुश्तैदी से ड्यूटी निभाने के लिये बधाई दी गयी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.