राजनीतिक हलचल-बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, अरूण यादव और सुरेश पचौरी उनके संपर्क में हैं।
दरअसल, बीजेपी नेता से जब पूछा गया कि कांग्रेस के कितने विधायक उनके संपर्क में हैं, जो पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि उनके संपर्क में बीजेपी के 30 विधायक हैं। इसी तरह कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरूण यादव और सुरेश पचौरी उनके संपर्क में हैं।
सूत्रों के मुताबिक झा ने बड़े ही व्यंगात्मक लहजे में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जो कह सकते हैं, वह सच हो सकता है तो फिर यह भी सच हो सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ होंठो से कह देने से कुछ नहीं होता।
सिंधिया, दिग्गी और कमलनाथ क्यों हैं भाजपा के संपर्क में
0
Friday, October 05, 2018
Tags