भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनाव से पूर्व ही सरकार द्वारा नए सूचना आयुक्त चुने का फैसला किया है ।इन पांच लोगों जिसमे से पुलिस महानिदेशक रहे सुरेंद्र सिंह, आईएएस अफसर रहे अरुण पांडे और डीपी अहिरवार, मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ आरके माथुर और पत्रकार विजय मनोहर तिवारी के नाम की सिफारिश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास भेजी गई है।
प्रदेश में सूचना आयुक्त के 10 पद हैं। इनमें से आठ पद खाली थे। अब पांच पदों पर नियुक्ति का फैसला हुआ है। इस तरह आयुक्तों की संख्या अब 7 हो गई है। नए सूचना आयुक्तों के नाम तय करने के लिए सरकार ने तीन बार बैठकें बुलाईं। बताया जाता है कि नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इनमें से एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए
चुनाव से पूर्व मध्य प्रदेश में नए सूचना आयुक्त चुने, राज्यपाल को भेजी सिफारिश
0
Wednesday, October 03, 2018