भोपाल-मध्य प्रदेश सहित चार राज्यो में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है इन तारीखों के साथ ही मध्य प्रदेश सहित इन राज्यो में आचार सहित लागू हो जाएगी,मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़,मिजोरम में इसी साल चुनाव होने है इन चारों राज्य का कार्यकाल जनबरी में खत्म हो जाएगा
15 दिसम्बर से पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करनी है
5 राज्यो के चुनाव की तारीख व परिमाण की तारीख
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव एव मिजोरम में भी एक साथ चुनाव होगा एव 11 दिसम्बर को गिनती होगी
राजस्थान व तेलंगाना 7 दिसम्बर को
एव छत्तीशगढ़ में दो चरण में वोटिंग होगी 12 एव 20 नवंबर को होगा