बड़ी खबर- अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा जिला अध्यक्ष का इस्तीफा

झाबुआ - बड़ी खबर मध्य प्रदेश सेआ रही है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पहले की भाजपा के पद अधिकारी के इस्तीफा की खबर सामने आ रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार  झाबुआ में  6 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह झाबुआ के दौरे पर है लेकिन इससे पहले ही भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने यहां अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सेठिया ने पार्टी संगठन के इंदौर संभागीय कार्यालय जाकर प्रदेश अध्यक्ष के नाम दिया अपना इस्तीफा ।  गौरतलब है कि 6 महीने पहले ही  यहाँ दौलत भावसार को हटाकर झाबुआ जिले की कमान मनोहर सेठिया को सौंपी गई थी ।  लेकिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से पहले ही मनोहर सेठिया द्वारा अचानक अपने पद से इस्तीफा दिए जाने से जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है । वही इस सवाल के जवाब में श्री सेठिया ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिए जाने की बात कही है ।  जिलाध्यक्ष श्री सेठिया के इस्तीफे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुहास भगत ने मनोहर सेठिया की जगह पर ओमप्रकाश शर्मा को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है । वही ओमप्रकाश शर्मा को बीजेपी का नया जिलाध्यक्ष बनाए जाने की खबर लगते ही मानो भूचाल आ गया हो । और इसके बाद भाजपा जिला संगठन के कई पदाधिकारियों ने इसे पार्टी का तुगलकी निर्णय बताते हुए नए जिलाध्यक्ष के साथ काम करने भी असमर्थता जताई । नए जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद नाखुशी जताते हुए जिले के लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने एक के बाद एक अपने पद से इस्तीफे दे दिए और कई पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किये । अचानक हुए इस निर्णय ने कई लोगों की नींद भी उड़ा दी ।
  इस बड़े राजनीतिक भूचाल के बीच सोशल मीडिया पर जिले के नए भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा को बधाई देने को सिलसिला भी शुरू हो गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.