खनियांधाना में आयोजित शिविर में 115 लोगों ने किया रक्तदान

सचिन मोदी खनियांधाना-नगर में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है तथा गांधी जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाले रक्तदान शिविर में हर बार रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ती बढ़ रही है इसका जीता जागता उदाहरण है आज गांधी जयंती के अवसर पर नगर के गायत्री मंदिर प्रांगण में रक्तदान समिति द्वारा लगाया गया शिविर जिसमें नगर के युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा 115 यूनिट ब्लड डोनेट कर सहयोग दिया । इसमें खास बात यह रही कि समाज की मुख्य धारा से दूर रहने वाले आदिवासी वर्ग के मोहन आदिवासी ने भी रक्तदान करके जागरूकता का परिचय दिया ।  शिविर में एकत्रित हुए रक्त को शिवपुरी जिला अस्पताल की ब्लड बैंक टीम एकत्रित कर सुरक्षित कर ले गई जो मरीजों को जरूरत पड़ने पर दिया जाएगा । इस शिविर में शिवपुरी जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर पी के खरे पूरी टीम सहित उपस्थित रहे तथा सहयोगी के रूप में डॉ अरुण झस्या बीएमओ खनियाधाना , आर ए पलेरिया नेत्र सहायक भी मौजूद रहे । रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक के पी सिंह कक्काजू ने किया तथा गायत्री मां के चित्र पर पुष्प अर्पण कर शिविर का शुभारंभ किया इस अवसर पर आयोजन समिति के संजय मिश्रा , सुखनंदन चौबे , परवेज खान , जितेंद्र खरे , शिशुपाल सिंह बुंदेला , महावीर कठरया , गोपाल सिंह राजपूत , मनोहर सिंह यादव आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.