सचिन मोदी खनियांधाना - नगर के पुराने साहित्यकार तथा सेवानिवृत्त शिक्षक बाबू लाल यादव की काव्य कृति का विमोचन आज विश्रामगृह पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री के पी सिंह कक्काजू ने किया । करीब 36 कविताओं का संग्रह करके इस पुस्तक का नाम "काव्य-किसलय" रखा गया है । इस अवसर पर विधायक ने साहित्यकार श्री बीएल यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आज के इस भौतिकता वादी युग में जहां कविता के नाम पर पैरोडी या द्विअर्थी भाषा प्रयोग होती हो ऐसे दौर में यह स्वरचित सुंदर कविताओं का संग्रह लिखना लिखकर जो साहित्य की सेवा की है उसके लिए उनका सम्मान किया । इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ. पीके खरे , गायत्री सृजनात्मक ट्रस्ट के संचालक संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार , समाजसेवी , पत्रकार गण मौजूद थे ।
इस अवसर पर श्री यादव ने बताया कि इस कविता संग्रह में समाज के बदलते परिवेश , नारी की व्यथा तथा वेदना के स्वरों को छोटी छोटी कविताओं के माध्यम से संजोया गया है तथा बहुत दिनों से उनकी भावना थी कि यह पुस्तक का आकार ले जो पूर्ण हो रही है।
खनियांधाना के बयोवृद्ध साहित्यकार बीएल यादव की काव्य कृति का विधायक ने किया विमोचन
0
Friday, October 05, 2018
Tags