पीएम मोदी और कैबिनेट का तर्पण, मनाया श्राद्ध

श्योपुर- देश में जब से केंद्र सरकार किया गया है जब से सवर्ण समाज,पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्ग का विरोध जारी है। इसी क्रम में सपाक्स संगठन ने गुरुवार को एससी-एक्ट में संशोधन के विरोध में पीएम नरेन्द्र मोदी सहित पूरे केन्द्रीय मंत्री परिषद का तर्पण किया। श्राद्ध मनाते हुए सपाक्स ने कहा कि देश की पूरी कैबिनेट की खत्म हो गई है, जो कि आमजन यानी सामान्य व पिछड़ा सहित अल्पसंख्यक की आवाज को नहीं उठाई।

सपाक्स ने गुरुवार की सुबह बंजारा डैम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। जिसमें पीएम की तस्वीर के साथ उनका तर्पण किया और पूरी केबिनेट का भी श्राद्ध मनाया। सपाक्स संगठन के जिलाध्यक्ष ने तर्पण के बाद विरोध करते हुए कहा कि सरकार सामान्य व पिछड़ा, अल्पसंख्यक के हितों का कतई ध्यान नहीं रखा गया है।

केन्द्र सरकार अंधा कानून लेकर आ गई और उस पर अध्यादेश भी संसद में पास करा लिया। जिससे की सामान्य व पिछड़ा सहित अल्पसंख्यक वर्ग पर भी बुरा असर पड़ेगा। अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो इसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.