जल उपभोक्ता संथाओं के लिए मतदान 21 अक्टूबर को

शिवपुरी-जिले में स्थित 45 जल उपभोक्ता संथाओं के 144 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (टी.सी.) के सदस्यों तथा अध्यक्षों के निर्वाचन के तहत 21 अक्टूबर 2018 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए जिले में कुल 121 मतदान केन्द्र बनाए गए है। 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 21 अक्टूबर 2018 को होने वाले मतदान के लिए 121 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें शिवपुरी में 07, कोलारस में 01, बदरवास में 05, नरवर में 44, करेरा में 10, बैराड़ 03, पोहरी में 4 पिछोर में 24 और खनियांधाना में 23 मतदान केन्द्र शामिल है। 


उल्लेखनीय है कि 04 अक्टूबर से नाम निर्देश पत्र भरने की कार्यवाही शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर 2018 है। 09 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच एवं विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। 12 अक्टूबर अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तारीख रहेगी। 13 अक्टूबर को निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं निर्विरोध निर्वाचन परिणाम की घोषणा होगी। 21 अक्टूबर प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक मतदान होगा। मतदान उपरांत मतदान केन्द्रों पर मतगणना होगी। 23 अक्टूबर को मतगणना का सरलीकरण एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदाय किए जाएगें। 25 अक्टूबर को अध्यक्ष के निर्वाचन के प्रोयोजन के लिए मतदाता सूची एवं सूचना का जनपद पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शन तथा निर्वाचित सदस्यों की सूचना भेजी जाएगी। 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.