ग्रामसभा की बैठक में लगाए ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप, बिना सूचना के खाते से निकल लिए गया पैसे

उमेश लोधी उमरीकलां-जिले की  पिछोर तहसील के ग्राम उमरीकलां में ग्रामसभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों ने सरपंच के ऊपर आरोप लगाए उन्होंने कहा की सरपंच न तो हमारी बात को सुनते है और न ही कोई काम कराते है कुछ व्यक्तियों में आरोप लगाते हुए कहा की हमको पता नहीं की और हमारे शौचालय का पैसा निकल गया है साथ ही कई महिलाओं आरोप लगाया और कहा की न तो हमारे लिए विधवा पेंशन न ही बीपीएल के कार्ड सहित बताया की गांव में सरपंच द्वारा कोई भी लाभ हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है हमे पंचायत से संबंधित कोई भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है

सरकार गरीबों के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है।मिली भगत के कारण गरीब दो जून की रोटी के लिए दर दर भटक रहे हैं। जबकि जिन लोगों को जरूरत नहीं हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे गरीब निवास करते हैं। जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

विधवा महिला के पास न तो जमीन है और न ही रोजी रोटी का कोई सहारा है। कई बार ग्राम प्रधान व राशन डीलर से सरकारी योजनाओं को लाभ दिलाने की गुहार लगा चुकी है, लेकिन नहीं तो राशन कार्ड बन सका है और न ही रहने के लिए आवास मिला है।
शौचालय निर्माण होने के बाद भी हितग्राहियों के खाते में नहीं पहुंची राशि पंचायत के कर्ताधर्ता ओं ने डकार ली शौचालय की राशि

पंचायत के कर्ताधर्ता दे रहे अपने चहेतों को योजनाओं का लाभ-ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव सरपंच से लेकर विभागीय अधिकारियों तक हम ने गुहार लगाई लेकिन उसके बावजूद आज तक कोई मदद का सहारा नहीं मिला
एक तरफ राज्य सरकार का कहना है कि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाए लेकिन सरकार के नियमों की धज्जियां खुलेआम पिछोर विभाग के उमरी कला मैं देखने को मिला आज जब 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पंचायत में एक सभा का आयोजन किया गया ग्रामीण जनों ने पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी सरपंच सचिव से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आरोप लगाया है कि पात्र हितग्राहियों को ना तो राशन कार्ड बनाए और ना ही विधवा पेंशन और तो और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में जो शौचालय बनाए गए थे उनकी राशि हमारे खाते में नहीं आई पंचायत के कर्ता धरताओं ने झूठा बोलकर अंगूठा लगवा लिया और पैसे निकाल लिए।

*ग्रामीण का कहना है कि*

शौचालय बने करीब 2 साल हो चुके हैं लेकिन पैसा मुझे नहीं मिल पाया सरपंच ने बताया कि आप की सूची में नाम आ गया है आप शौचालय बनवा लें लेकिन शौचालय का पैसा मेरे खाते में ना आकर सरपंच द्वारा किसी दूसरे का खाता लगवा कर शौचालय का पैसा निकाल लिया और मुझे पता नहीं चला
बाबूलाल रजक उमरी

हमारे मोहल्ले पर 25 घरों का निवास है जहां ना सीसी सड़क और ना ही हैंडपंप की व्यवस्था हम सब मोहल्ले वासी 1 कुएं पानी भरते हैं जिसकी जानकारी हमने पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को दी तो उन्हें कहा आपकी सूची में नाम नहीं है और ना ही हमें गैस सिलेंडर मिला
गीता लोधी स्थानीय ग्रामीण उमरी कला

प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य के आधार पर मिलती हैप्रधानमंत्री आवास योजना 6 का आया था 6 का मतलब हरिजन आदिवासी जिसमें से एक पिछड़ा वर्ग है और 6 को मिल चुकी है और अगला जो लग जाएगा जिसकी सूची में नाम होगा उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा शौचालय संबंधी बात रही पूर्व में रोजगार सहायक दीपेश बंसल थे उनका काम था और जब तक वे रहे उन्होंने शौचालय संबंधी बात मुझसे नहीं कही जब वो चला गया तब ऐसी बात आने लगी मेरा पैसा इस खाते में चला गया उस खाते में चला गया और अभी वर्तमान में सरपंच और सचिव के खाते में 86 शौचालयों का पैसा आ चुका है इस बार जो शौचालय बन गए थे 20 शौचालयों का मैंने उनके खाते में डलवा दिया है। और सरपंच महोदय द्वारा मुझे सूची प्राप्त हो जाएगी इन इन लोगों का भुगतान किया गया है बकाया लोगों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा
सतीश भार्गव पंचायत सचिब

ग्रामीण जो झूठे आरोप मुझ पर लगा रहे हैं और मैंने जो 72 शौचालय बनवाए थे जिन का भुगतान सचिव द्वारा मुझे करवाया जाएगा और जो बाबूलाल रजक द्वारा आरोप लगाया है कि मेरे शौचालय के पैसे किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर निकाल लिए हैं वो एकदम निराधार गलत है ऐसा नहीं होता और यह बात पुराने सचिव दीपेश बंसल के टाइम का मामला है
शौचालय की राशि का पासवर्ड सहायक सचिव के पास रहता है मेरे पास नहीं और जो ग्रामीणों ने लगाए हैं वह एकदम निराधर है।
वीर सिंह लोधी सरपंच

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.