पोहरी-पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा क्षेत्र के दस ग्रामों में 62.95 लाख लागत राशि के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक भारती ने सर्वप्रथम पोहरी में अनाज मण्डी के समीप अम्बेडकर भवन की वाउण्ड्रीवाल निर्माण लागत 04 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया, ग्राम जाखनोद की कुशवाह बस्ती में 2.50 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया, ग्राम नानोरा में 03 लाख की लागत राशि की पंचायत भवन वाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया, ग्राम वीलवरा कला एवं बगवासा कला में 05 लाख की लागत राशि की सीसी रोड निर्माण का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत डांगवर्बे में 12.85 लाख की लागत से नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण, 05 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन वाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण, आदिवासी वस्ती डांगवेर्वे में 05 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, ग्राम रामपुरा पंचायत डांगबर्वे में 05 लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण, ग्राम रामपुरा पंचायत डांगवर्वे में 05 लाख की लागत राशि के रपटा निर्माण का भूमिपूजना किया।
विधायक भारती ने ग्राम व ग्राम पंचायत मालबर्वे में रण सिंह बाबा के पास से तालाब की ओर 2.50 लाख की लागत राशि की सीसी रोड के निर्माण का भूमिपूजन किया, ग्राम पंचायत ऐसवाया में 02 लाख लागत की सीसी रोड का भूमिपूजन किया, ग्राम गंगापुर (रामगढ) में 6.60 लाख की लागत के नव निर्मित सामुदायिक भवन एवं पेयजल टंकी का लोकार्पण किया। इस भवन का उपयोग यहां प्रतिमाह आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर हेतु किया जासकेगा। विधायक भारती ने ग्राम नदौरा में मार वाले रास्ते के निर्माण हेतु 4.50 लाख की लागत राशि के निर्माण कार्य भूमिपूजन किया। इस प्रकार विधायक भारती ने कुल 10 ग्रामों में 62.95 लाख की लागत राशि के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक भारती ने कहा कि सभी निर्माण कार्य जनता की मांग के आधार पर कराए जारहे हैं तथा निकट भविष्य में आमजन इन कार्यो से लाभान्वित होगें।
इस अवसर पर विधायक भारती के साथ मण्डल अध्यक्ष हरनारायण कुशवाह, महामंत्री डॉ मोहन उपाध्याय, दिनेश जाटव, श्रीलाल जाटव, नरोत्तम रावत, विनोद जैन, सरपंच रामप्रकाश धाकड, छोटू धाकड, रधुवीर भदौरिया, केदारी धाकड, शिवराज धाकड विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिव सहित सभी ग्रामों में ग्रामजन उपस्थित रहे।