राजनीतिक हलचल-भाजपा नेत्री संजू जाटव की लॉटरी खुल सकती है, क्योंकि मंत्रीजी सीट बदलने का मन बना चुके है। उन्होंने दूसरी विधानसभा में अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है। हमारे राजनीतिक संवाददाता के मुताबिक अब गोहद की रिजर्व सीट संजू के लिए खुली हुई है।
यहां बता दें कि मंत्रीजी को गोहद में काफी नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इसके चलते उन्होंने भांडेर विधानसभा में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है।
वह चार दौरे कर भांडेर में चुनावी बिगुल फूंक चुके है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रीजी के भांडेर की ओर रूखसत करने से अब गोहद में भाजपा नये चेहरे की तलाश में है। संभावना है कि वह चेहरा सोशल मीडिया सनसनी संजू जाटव का हो सकता है, क्योंकि वह लगातार गोहद में सक्रिय रही है। उनका मन यहां से चुनाव लड़ने का है। पत्रकार के मुताबिक अगर वह चुनाव लड़ती है तो जीत की संभावना से कोई इंकार नहीं कर सकता है। भाजपा के लिए यह एक तरह से सेफ दांव होगा
गोहद से संजू भाजपा उम्मीदवार
0
Wednesday, October 03, 2018
Tags