योगेन्द्र जैन पोहरी- मध्य प्रदेश में चुनाव का बिगुल बाज चुका है 230 सीटो पर एक साथ 28 नवंबर को वोटिंग होगी।
पोहरी क्षेत्र में आचार संहिता लागू होते ही पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह ने नगर में भम्रण कर सभी पार्टी बैनर व पोस्टर के साथ लिखी हुई दीवारों को भी पुताई की गई । पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकरी अनिल तिवारी,नायव तहसीलदार धीरज परिहार भी थे
बड़ी खबर-आचार संहिता लगते ही प्रशासन आया एक्शन मोड में, बैनर पोस्टर हटना शुरू पोहरी एसडीएम ने की पोहरी क्षेत्र में कार्रवाई शुरू
0
Saturday, October 06, 2018