शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले से मिल रही है तालाव में नहाते समय डुबने से बालक की मौत हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पोहरी बस स्टेण्ड के पीछे मनियर तालाब में तीन बच्चे नहाने गए हुए थे, जो अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गए। स्थानीय लोगों को जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंचे और दो को तो सुरक्षित निकाल लिया, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार कोठी नंबर 28 के पास रहने वाले गिर्राज ओझा के दो बेटे शिवा और सौरभ हैं जो आज नहाने के लिए मनियर के आदिवासी मोहल्ले में स्थित तालाब में चले गए। गहरे पानी में डूबने से शिवा की मौत हो गई, जबकि सौरभ को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिर्राज ओझा गीता पब्लिक स्कूल की बस चलाकर अपना जीवन यापन करता है, जबकि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जबकि तीसरा बच्चा कौन था यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
तालाव में नहाने गए बालक की डूबने से मौत,शिवपुरी जिले का मामला
0
Saturday, October 06, 2018
Tags