दमोह- मध्य प्रदेश में महिला की दिन दहाड़े हत्या कर आरोपी फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूखेड़ा मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर झलोन के आगे दो बाइक सवारों ने एक कार चालक को बंदूक की नोंक पर जंगल में ले गए। उन्होंने कार में बैठी मां की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसकी 14 साल की बेटी का अपहरण कर ले गए। जाते-जाते ड्राइवर की पसली में भी उन्होंने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जबलपुर रैफर किया गया है।
वारदात के बाद तेजगढ़ थाना प्रभारी सुधीर बेगी, इमलिया चैकी प्रभारी सविता रजक के अलावा तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी जेपी ठाकुर बल लेकर पहुंचे और जांच की। सागर से महिला के रवाना होने के फुटेज पुलिस को मिले हंै।