शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग भोपाल द्वारा आदेश जारी किए थे कि महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ऐसे बंदी जो अनुबंधित धारा में न हो एवं उम्र 55 वर्ष या उससे अधिक हो के दायरे में आते हों, साथ ही आधी सजा काट चुके हों, उन्हें रिहा किया जाए। इसी आदेश के पालन में शिवपुरी सर्किल जेल से एक दंडित बंदी को रिहा किया गया।
सर्किल जेल अधीक्षक दिलीप सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जेल विभाग भोपाल द्वारा जारी आदेश के दायरे में दंडित बंदी राधाकिशन पुत्र राजाराम आया। राधाकिशन धारा 304 बी में 7 वर्ष की सजा काट रहा था और 5 अक्टूबर को उसकी आधी सजा पूर्ण होने पर उसे रिहा कर दिया गया। बंदी को जेल से रिहा करने के बाद जेलर दिलीप सिंह द्वारा उसका फूल माला पहलाकर स्वागत किया, साथ ही स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। जेलर दिलीप सिंह ने राधाकिशन को बताया कि आधी सजा काटने के बाद भी तुम्हें रिहाई महात्गा गांधी जयंती के चलते मिली है। इसके बाद राधाकिशन द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, साथ ही जेलर से वादा किया कि वह आगे से ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगा जिससे उसे दुबारा यहां आना पड़े। इस मौके पर जेल प्रशासन का स्टाफ भी उपस्थित रहा।