शिवपुरी- मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर शिवपुरी में लायनेंस क्लब द्वारा मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईव्हीएम एवं वीवीपेट का भी प्रदर्शन कर क्लब की महिला सदस्यों द्वारा क्षदम मतदान भी किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर पल्लवी वैध, महिला बाल विकास के जिला सशक्तिकरण अधिकारी ओ.पी.पाण्डे, लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक रवि शर्मा और शिक्षण संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा ईव्हीएम एवं वीवीपेट का मतदान में कैसे उपयोग करें इसका प्रदर्शन कर जानकारी दी और किए गए प्रश्नों का भी जवाब दिया गया।