बड़ी खबर-सीएम के ओएसडी ने दिया इस्तीफा,विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा

भोपाल-मध्य प्रदेश में चुनाव का ऐलान होते ही अधिकरि भी चुनाव लड़ने के लिया तैयार हो गए। मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर निकल के सामने का रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी रिटायर्ड आईएएस एसएन रूपला ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य सरकार ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है और इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि रूपला आगर-मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

वर्तमान में इस सीट से भाजपा के मुरलीधर पाटीदार विधायक हैं। शिक्षक नेता होने के कारण पिछली विधानसभा में इन्हे भाजपा से टिकट मिला था। यहां बता दें कि रूपला का मूल निवास भी आगर-मालवा ही है। यह भी कहा जा रहा है कि रूपला चुनाव के दौरान पूरे समय मुख्यमंत्री के साथ भी रह सकते हैं। क्योंकि ओएसडी के पद पर रहते वे किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं ले सकते थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.