ये कैसा डरः अमित शाह के कार्यक्रम में महिलाओं-युवतियों के अंडरगारमेंट तक चेक करवा दिए गए उतारनी पड़ी ब्लैक लेगिन्स, चुनरी और दुपट्टा

भिलाई. देश मे लगातार भाजपा के पदधिकरिओ से लेकर विधायक ,सांसद को भी काले झंडे के साथ विरोध का सामना करना पड़ रहा है इसी विरोध के चलते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी डर सताने लगा कि कोई काले झंडे न देखा दे । क्षेत्र में  एक दिवसीय दौरे पर चरौदा में आयोजित महिला महा सम्मेलन में चेकिंग के नाम पर महिलाओं और युवतियों के अंडरगारमेंट चेक किए गए। कई युवतियों को ब्लैक लेगिन्स उतारनी पड़ी। ब्लैक साड़ी, चुनरी या दुपट्टा लेकर गई महिला और युवतियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता किरणमयी नायक ने कहा कि अभी तक तो युवकों के मोजे और बेल्ट उतरवाए जा रहे थे। अब सरकार कितनी घटिया स्तर पर नीचे गिर चुकी है कि महिलाओं के अंडरगारमेंट तक चेक करा रही है। वही एक तरफ भाजपा महिला के सम्मेलन कर उनकी गरिमा और सम्मान की रक्षा करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनके अंडरगारमेंट चेक कर उन्हें शर्मसार भी कर रही है। किरणमयी नायक ने आशंका जताई कि जिन महिलाओं का अंडरगारमेंट चेक किया गया उनकी वीडियो क्लिपिंग भी बनाई गई होगी। उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा सकता है। कांग्रेस पूरे प्रदेश में बीजेपी के नेताओं को काला झंडा दिखा रही है। इससे बीजेपी के कार्यक्रमों में सुरक्षा के नाम पर ये कवायदें की जा रही हैं। वही भिलाई में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि एक महिला सांसद की उपस्थिति में यह कृत्य हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किसके आदेश से महिलाओं के साथ इस तरह की चेकिंग हुई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.