ग्वालियर। मैं पार्टी का सिपाही हूं और पार्टी के आदेशानुसार अपनी पूरी तैयारी व चौगुने उत्साह से चुनावी मैदान में उतरूंगा। मैंने अपने विधायकी कार्यकाल में विकास के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ी और लगभग 1100 करोड़ के विकास कार्य कराये हैं। उक्त उदगार शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जयभान सिंह पवैया ने व्यक्त किये।
भाजपा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे है और पूरे पांच साल अपने मतदाताओं के साथ हर सुख दुख में साथ खड़े रहे है। पवैया ने कहा कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने को लेकर मैदान में उतरेंगे। पवैया ने भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार भी माना।
जय जय कृष्ण कन्हैया की-अबकी जीत पवैया की
0
Monday, November 05, 2018