योगेंद्र जैन-चुनाव के रुझान आते ही शिवपुरी जिले कि पांचों विधानसभा सीट पर तीन पर कांग्रेस व दो पर भाजपा को बढ़त मिली है पोहरी विधानसभा सीट से 4072 वोटों से कांग्रेस के सुरेश रंठखेड़ा आगे कोलारस विधानसभा से वीरेंद्र रघुवंशी 2431 वोट से आगे करैरा से जशवंत जाटव 8408 वोट से आगे पिछोर से कांग्रेस के के.पी सिंह 4561 वोट से आगे और भाजपा की दिग्गज मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 16000 वोट से आगे