योगेन्द्र जैन- पोहरी विधानसभा की बात करे तो 25 सालों से इस विधानसभा सीट से कांग्रेस को जीत नही मिली है।
सांसद सिंधिया ने भाजपा के धाकड़ प्रत्याशी के विरोध में कांग्रेस से स्थानीय व धाकड़ उम्मीदबार सुरेश राठखेड़ा पर दवा खुला था और बात करे मतगणना की तो पोहरी विधानसभा से कांग्रेस के सुरेश राठखेड़ा को लगातार हर राउंड में बढ़त मिलती जा रही है और बात करे तो 12 वा राउंड पर देखा जाए तो 6909 को बढ़त मिल चुकी है और 9 राउंड शेष है पर कांग्रेस की जीत पक्की पोहरी विधानसभा से मान सकते है
पोहरी से 25 साल बाद सुरेश राठखेड़ा के रुप मे कांग्रेस को मिलेगी जीत,7 हजार से आगे
0
Tuesday, December 11, 2018