दिल्ली- मोदी सरकार में तीन बड़े इस्तीफा वो सब निजी करने के कारण हुए
मोदी सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच टकराव के बीच गवर्नर उर्जित पटेल ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफा का कारण निजी कारणों का होना बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का भारतीय इकोनॉमी के लिहाज से यह तीसरा बड़ा इस्तीफा है.
पहला इस्तीफा अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष रहे अरविंद पनगढ़िया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 62 साल के पनगढ़िया भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं. वह कोलंबिया विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहे हैं. वह एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और कालेज पार्क मैरीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र केन्द्र में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और सह-निदेशक रह चुके हैं. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी हासिल करने वाले पनगढ़िया विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन और व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (एंकटाड) में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.
इससे पहले अरविंद सुब्रमण्यम ने जुलाई 2018 में व्यक्तिगत कारणों से मुख्य आर्थिक सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था, अरविंद सुब्रमण्यम का कार्यकाल मई 2019 तक था.
3 बड़े इस्तीफा वो भी निजी कारण,मोदी सरकार में दिया इस्तीफा
0
Monday, December 10, 2018
Tags