युगल किशोर शर्मा करैरा-नगर के मुख्य बाजार कच्ची गली में देर रात 1:00 बजे गुर्जर मार्केट में स्थित दुकानों में शार्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है, जिससे एक दर्जन के लगभग दुकानें जलकर खाक हो गई ।ज्ञात हो कि करेरा का मुख्य बाजार कच्चीगली है, जो यहां का सबसे व्यस्ततम बाजार है जहां पर गुर्जर मार्केट में स्थित कपड़ा व्यापारियों ,जनरल स्टोर, चूड़ी मनिहारे सहित अन्य दुकान एवं गोदाम स्थित थे ,जिन में देर रात आग लगने की जानकारी लगी तो दुकान मालिक व मकान मालिक वहां पर पहुंचे प्रशासन को सूचना दी तो करैरा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड पहुँची जो आग बुझाने में असफल रही।फिर बाद में 2 घंटे बाद अन्य स्थानों शिवपुरी, नरवर व पिछोर की फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।यदि समय रहते फायर ब्रिगेड व प्रशासनिक अमला पहुँच जाता तो बहुत हद तक नुकसान होने से बचाया जा सकता था।
इन व्यापारियों की दुकानें जलकर हुई खाक--
अग्नि कांड में मुख्य रूप से कपड़ा व्यापारी महेन्द्र जैन,अरविंद जैन,मनोज जैन,अशोक गुप्ता ,चूड़ी व्यापारी मुन्ना चाचा, महेश खटीक का ब्यूटी पार्लर, सुनील योगी जनरल स्टोर व वीरेंद्र गुर्जर सहित अन्य व्यापारियों की दुकान व गोदाम जलकर नष्ट हो चुके हैं जिसका कुल अनुमान दो करोड़ से भी अधिक लगाया जा रहा है।