एसपीएस गोल्ड कप इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता : एसपीएस ने किड्स गार्डन को हरा जीता मैच 

शिवपुरी। एसपीएस गोल्ड कप इंटर स्कूल हैंडबॉल प्रतियोगिता 2018 का रंगारंग उद्घाटन एसपीएस खेल प्रांगण में किया गया। यह प्रतियोगिता 6-7 दिसंबर तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एसपीएस गु्रप संचालक अशोक ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एंटोनी जोश, पंकज भास्कर, सीपी गुप्ता, हर्ष सक्सेना, सुनील तिवारी एवं कीर्ति गाला प्राचार्यगण ने अपनी गरिमामय उपस्थति दर्ज करवाई। अतिथियों का स्वागत सुनील तिवारी ने किया।


प्रतियोगिता का प्रथम मैच संस्कार स्कूल व हैप्पीडेज के बीच खेला गया। जिसमें हैप्पीडेज 11 के मुकाबले 1 गोल के अंतर से मैच जीता। दूसरा मैच किड्स गार्डन एवं एसपीएस स्कूल के बीच खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मैच में मामूली अंतर 1 गोल से एसपीएस ने मैच जीता। प्रथम मैच में मैच ऑफ द मैच मास्टर अरविंद यादव हैप्पीडेज, दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच मास्टर राहुल एसपीएस रहे। द्वितीय सेमीफाइनल मैच सरस्वती विद्यापीठ व हैप्पीडेज विद्यालय के बीच हुआ जिसमें सरस्वती विद्यापीठ ने 16-04 के अंतर से मैच जीत फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मास्टर अरविंद विद्यापीठ रहे। 


उद्घाटन समारोह में एसपीएस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद जनसमूह का मनमोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण खिलाड़ियों का मार्चपास्ट रहा। विभिन्न विद्यालय के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट प्रस्तुत कर प्रतियोगिता में चार-चांद लगा दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिव महिमा एवं एरोविक नृत्य की प्रस्तुति एवं समूह गान रहा। प्रतियोगिता का फाइनल एसपीएस एवं विद्यापीठ के बीच शुक्रवार सुबह 11 बजे खेला जाएगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.